छतरपुर। बागेश्वर धाम परिसर में गुरूवार सुबह टेंट गिर गया। हादसा सुबह 7 बजे छतरपुर स्थित गढ़ा गांव में हुआ। लोहे का एंगल एक श्रध्दालु के सिर पर गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भगदड़ में 8 श्रध्दालुओं की घायल होने की खबर हैं। हादसा सुबह 7 बजे आरती के बाद हुआ।
इस हादसे के सभी घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार आरती के बाद परिसर में बारिश हो रही थी। जिससे बचने के लिए सभी लोग टेंट के नीचे खड़े हुए। इसी बीच अचानक टेंट गिरा और भगदड़ मच गई जिसकी चपेट में कई लोग आए।
यह भी पढ़ें: MP में फिर पेशाब कांड, छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक को बेरहमी से पीटा, पेशाब पिलाने का आरोप
वहीं हादसे के वक्त मौजूद रहे एक श्रध्दालु राजेश कौशल ने बताया वे उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले स्थित मनकापुर गांव के रहने वाले है। उनके परिवार के 6 लोग बुधवार रात कार से बागेश्वर धाम पहुंचे थे। आगे उन्होंने बताया कि उनके ससूर श्यामलाल कौशक (50) के सिर में लोहे का एंगल गिरा था। जिससे उनके मौत हो गई। बता दें इस शुक्रवार बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है। जिसके एक दिन पहले गुरूवार को सभी लोग उनके दर्शन करने बागेश्वर धाम पहुंचे थे।