पटना। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्‍वी यादव आखिरकार राघोपुर सीट जीत गए हैं। तेजस्‍वी ने अपने प्रतिद्वंदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सतीश कुमार राय को बड़े अंतर से हरा दिया है। हालांकि जब तक रूझान आ रहे थे तब तक कभी तेजस्‍वी आगे होते तो कभी सतीश कुमार राय आगे होते। आखिर में बाजी तेजस्‍वी ने मारी और विजेता बनकर सामने आए।

तेजस्वी यादव की जीत के बाद आरजेडी ने राहत की सांस ली है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार तेजस्‍वी को 1 लाख 18 हजार से ज्‍यादा वोट मिले और उन्‍होंने 14 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की। जबकि बीजेपी के सतीश कुमार को 104065 वोट हासिल हुए।

तेजस्‍वी जो महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे, उन्‍हें उनके पारिवारिक गढ़ राघोपुर में बीजेपी के सतीश कुमार ने कड़ी टक्‍कर दी। शाम करीब 4 बजे 20 राउंड की काउंटिंग के बाद तेजस्वी 3,500 से ज्‍यादा वोटों से आगे थे लेकिन उन्‍होंने 14 हजार से ज्‍यादा वोट्स से जीत दर्ज की। भाजपा नेता करीब 18वें राउंड की मतगणना तक बढ़त बनाए हुए थे। एक समय तो यह अंतर 9,000 से ज्‍यादा वोटों का हो गया था। ऐसे में RJD कार्यकर्ताओं की चिंता बढ़ गई थी। हालांकि, अंतिम रिजल्ट आने के बाद तेजस्वी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे।

उधर महुआ विधानसभा क्षेत्र से लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को हार का सामना करना पड़ा है। विगत दिनों पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप ने जनशक्ति जनता दल का गठन किया था। वे महुआ से चुनाव लड़ रहे थे लेकिन तीसरे नंबर पर रहे। यहां लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने करीब 45 हजार वोट से जीत दर्ज की। दूसरे नंबर पर आरजेडी के मुकेश कुमार रौशन रहे। वहीं, तेजप्रताप 35 हजार मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।