MP में फिर पेशाब कांड, छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक को बेरहमी से पीटा, पेशाब पिलाने का आरोप

छिंदवाड़ा में आदिवासी युवक को बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने उसे पेशाब पिलाई। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Updated: Jul 03, 2025, 02:32 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य छिंदवाड़ा जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक आदिवासी युवक के साथ अमानवीय घटना सामने आई है। युवक का आरोप है कि राजा चौकसे नाम के एक ढाबा संचालक ने उसके साथ मारपीट की, चेहरे पर थूका और उसे पेशाब पिलाई। यह घटना गांव में बने मंच के पास की गई।

ये घटना जिले के हर्रई थाना क्षेत्र के तुइयापानी गांव में 29 जून की रात करीब दो बजे की है। इसके विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन की खबर मिलते ही एएसपी आयुष गुप्ता के साथ ही प्रशासन के अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया। तब जाकर प्रदर्शन खत्म हुआ।

यह भी पढ़ें: ग्वालियर में सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार, करोड़ों की लागत से बनी सड़क दो हफ्ते में सात जगह धंसी

इस मामले में तीन लोगों पर FIR हुई है। ढाबा संचालक राजा चौकसे को नोटिस देकर गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष देवरावेन भलावी ने कहा कि पीड़ित आदिवासी युवक को ढाबा संचालक राजा चौकसे ने गांव में बने मंच पर ले जाकर गंभीर रूप से पीटा। उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी गुंडों को बुलाकर आदिवासी युवक को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ये पूरे समाज का अपमान है।

भलावी ने यह भी आरोप लगाया कि अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के आदिवासी विधायक होने के बावजूद वह पूरी तरह निष्क्रिय हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के आरक्षण का राजनीतिक लाभ तो लिया गया, लेकिन जब उनके ऊपर अत्याचार होता है, तो कोई आवाज नहीं उठाई जाती। मामले पर एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी।

घटना को लेकर एएसपी से जब युवक के चेहरे पर थूकने और पेशाब पिलाने की बात पूछी गई तो उन्होंने इससे साफ इनकार किया। उनका कहना है कि युवक ने जो प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उसमें ऐसा कुछ नहीं बताया गया है। फिर भी इस बात को गंभीरता से लिया जा रहा है। इसकी जांच की जा रही है।