इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर मानसिक दिव्यांग से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। यहां युवती के पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया। युवती जब प्रेग्नेंट हो गई तब उसके परिजनों को इसका पता चला।

घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। युवती के परिजनों ने सोमवार रात एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दो दोस्त हैं और युवती के पड़ोस में ही रहते हैं।

बाणगंगा पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय युवती से पड़ोस में रहने वाले भीमा उर्फ बंगाली बाबा और छोटू उर्फ रमेश ने कई बार दुष्कर्म किया। युवती का परिवार मजदूरी करता है और उनके काम पर जाने के बाद दोनों आरोपी उसके घर पहुंच जाते थे। 

कई बार दुष्कर्म किए जाने के बाद युवती गर्भवती हो गई, तब परिवार को पता चला। परिजनों ने युवती से पूछताछ की, तो उसने दोनों युवकों के नाम बता दिए। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।