रीवा। मध्य प्रदेश में वर्दी में रोमांटिक गानों और फिल्मी डायलॉग पर रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। हालांकि, अब वे वर्दी ही नहीं, सिविल कपड़ों में भी रील नहीं बनाएंगे। ऐसा करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। पुलिस विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं।
रीवा रेंज के डीआईजी राजेश सिंह ने पुलिसकर्मियों के रील बनाने पर सख्ती दिखाई है। उन्होंने संभाग के 6 जिलों रीवा, सीधी, सतना, मैहर, सिंगरौली और मऊगंज में पदस्थ पुलिसकर्मियों को ऐसा नहीं करने की हिदायत दी है। बताया जा रहा है कि आईजी रीवा गौरव राजपूत ने पुलिस कर्मियों द्वारा वर्दी में रील बनानें को लेकर DIG रीवा को आदेशित किया था कि आदेश जारी करें की भी पुलिस कर्मी अगर वर्दी या सिविल में कोई रील बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड/वायरल करता है तो उसपर शख्त कार्यवाही की जाए।
इसके बाद DIG रीवा ने आदेश जारी आदेश में कहा है अत्यधिक पुलिसकर्मी वर्दी में अथवा सिविल में अपनी रील बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करते हैं। पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहकर किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा ऐसा किया जाना अनुशासन के सर्वथा विपरीत होकर उसकी पद एवं गरिमा के भी प्रतिकूल है जिससे आज जनता के मध्य पुलिस की छवि पर भी अत्यधिक प्रतिकूल परिलक्षित होता है। उन्होंने ऐसा करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
बता दें कि रीवा जिले के सगरा थाने की टीआइ अंकिता मिश्रा ने थाने में ही रील बनाई थी। यह तेजी से वायरल हुआ। इससे पुलिस की गरिमा पर सवाल खड़े हुए। इससे पहले जनवरी में उज्जैन पुलिस के आरक्षक रणवीर सिंह का पुष्पा स्टाइल का वीडियो वायरल हुआ था। उसने चश्मा पहनकर थाने में टेबल पर जूते रखकर वीडियो बनाया था।
दरअसल, विभाग का मानना है कि ऐसी हरकतों से पुलिस की छवि धूमिल होती है। हालांकि जनता को जागरूक करने और विभागीय काम के लिए रील बनाने वालों को छूट दी गई है। बता दें कि यूपी में पहले ही इस तरह के आदेश जारी किए जा चुके हैं। एसओपी भी जारी की गई है। मध्य प्रदेश में भी ऐसी एसओपी जारी करने की तैयारी है।