भोपाल। मध्य प्रदेश का वार्षिक बजट आज पेश हो रहा है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में हंगामे के बीच बजट पेश कर रहे हैं। इस बजट को लेकर प्रदेश के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। बजट से प्रदेश के दलित, आदिवासी, युवा, किसान और महिलाओं को काफी उम्मीदें हैं। वहीं, विपक्ष का कहना है कि यह कर्ज और करप्शन का बजट है।