भोपाल। मध्यप्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर प्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया है। इसी बीच बीजेपी ने सभी विधानसभा सीटों पर रामशिला रथ यात्रा निकालने का एलान किया है। शिवराज सरकार में राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंगलवार (1 सितंबर) को इसका शुभारंभ किया है। सियासी जानकार इसे हिन्दू मतदाताओं को लुभाने के हथकंडे के रूप में देख रहे हैं।

बुधवार से शुरू होने वाले इस अभियान के आधिकारिक आरंभ से पहले गोविंद सिंह राजपूत ने अपने गृहक्षेत्र सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में रथ यात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'मेरे कई शुभचिंतकों ने अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण के लिए रामशिला (ईंट) भेजने की इच्छा व्यक्त की है। इसलिए हमने रामशिला रथयात्रा शुरू करने का फैसला किया। रामशीलाओं को रथ पर रखकर 2 सितंबर से 11 सितंबर के बीच पूजा-पाठ के लिए सभी निर्वाचन क्षेत्रों के पांच दिशाओं में भेजा जाएगा।'

Click: MP By Poll टीम दिग्विजय ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया की घेराबंदी

अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ क्लिक ने रथ यात्रा के संयोजक अनिल तिवारी के हवाले से बताया है कि जिन पांच वाहनों को रथ के रूप में यात्रा में इस्तेमाल किया जाएगा उनमें चांदी सहित अन्य आठ धातुओं से निर्मित ईंटें रखी होगी। जिन्हें विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पांच अलग-अलग दिशाओं में भेजा जाएगा। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता और पुलिस कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का ध्यान रखेंगे।' 

Click: Computer Baba गद्दारों ने जनता के वोट को बेच दिया

बीजेपी के इस पहल को प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हिन्दू मतदाताओं को लुभाने का हथकंडा के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने इस बात से इनकार किया है कि रथ यात्रा का आगामी उपचुनावों से कोई लेना-देना है। बता दें कि बीजेपी को सत्ता में बने रहने के लिए 27 सीटों में 9 सीटों पर जीतना जरूरी है। प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास फिलहाल 107 विधायक है।