देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले से सत्ता के नशे में चूर नेताजी की दबंगई का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां मामूली विवाद के बाद बीजेपी के पूर्व मंडल महामंत्री दशरथ धाकड़ खुलेआम हथियार लहराते नजर आए। दिलचस्प बात यह है कि हाथापाई के दौरान उनकी धोती अचानक खुल गई। लेकिन इसके बावजूद वे नहीं रुके और चड्ढी-बनियान में ही रिवाल्वर लहराते रहे। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

मामूली विवाद ने लिया खतरनाक मोड़
जिले के भोंरासा थाना क्षेत्र के ग्राम महुड़ी में रास्ते से गाड़ी हटाने जैसी छोटी-सी बात पर विवाद शुरू हुआ। भाजपा नेता दशरथ धाकड़ के परिवार के एक सदस्य की गांव के रायसिंह के बेटे विजय से बहस हो गई। मामला बढ़ा तो विजय ने दशरथ धाकड़ को मौके पर बुला लिया। कुछ ही देर में दशरथ धाकड़ इनोवा कार से अपने भाई लाखन, सुरेश और पृथ्वीराज के साथ पहुंचे। उनके पास रिवाल्वर, राइफल और 12 बोर की बंदूक थी। आते ही उन्होंने दूसरे पक्ष को घेर लिया, हाथापाई की और फायरिंग तक कर दी। इस दौरान उनके समर्थक भी अवैध हथियार लेकर खुलेआम दूसरे पक्ष को धमकाते नजर आए।

यह भी पढ़ें:MP: छिंदवाड़ा में फैला किडनी संक्रमण, 22 दिनों में 7 बच्चों की हुई मौत

वायरल हुआ नेताजी का शर्मनाक वीडियो
इस बीच हाथापाई के दौरान भाजपा नेता दशरथ धाकड़ की धोती खुल गई। धोती खुलने के बावजूद वे चड्ढी-बनियान में ही रिवाल्वर हाथ में लेकर विरोधी पक्ष को डराते-धमकाते रहे। गांव में यह नजारा देखकर लोग पहले तो दहशत में आ गए लेकिन कुछ समय बाद माहौल मजाकिया बन गया। पूरा घटनाक्रम मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि दशरथ धाकड़ और उनके भाई कई दिनों से गांव वालों को प्रताड़ित करते आए हैं। उन पर पहले से ही कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। दशरथ धाकड़ एक हत्या के मामले में जेल भी जा चुके हैं। वहीं, उनके एक भाई पर अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त होने की बात भी सामने आ चुकी है। घटना के बाद दोनों पक्ष भोंरासा थाने पहुंचे। पुलिस ने शुरुआती तौर पर समझौता कराने की कोशिश की लेकिन पीड़ित परिवार ने इसका कड़ा विरोध किया। आखिरकार पुलिस ने दशरथ धाकड़ और उनके भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।