विदिशा। चुनावी साल में सत्ताधारी दल बीजेपी के नेता जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं। क्षेत्र में एंटी इनकम्बेंसी से जूझ रहे भाजपा विधायक वोटर्स का आक्रोश कम करने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसे में वे अब जनता का मनोरंजन करने के लिए महिला के वेश में नृत्य करने से भी नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक मामला विदिशा जिले से आया है जहां भाजपा के दो सीनियर विधायक साड़ी पहनकर मंच पर ठुमके लगाते नजर आए।



दरअसल, सिरोंज में चैत्र नवरात्र के दौरान 22 मार्च से 31 मार्च तक कई कार्यक्रम हुए। दिन में यहां रासलीला का आयोजन किया गया वहीं रात में रामलीला हुई थी। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम में 31 मार्च को सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा 'छम्मक-छम्मक गाने पर ठुमके लगाते नजर आए थे। 



उमाकांत शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया कर खूब वायरल हुआ। शर्मा का यह ट्रिक पड़ोस के विधानसभा क्षेत्र कुरवाई से विधायक हरिसिंह सप्रे को काफी पसंद आया। फिर क्या था सप्रे भी कार्यक्रम में पहुंच गए। इस बार दोनों नेताओं ने मंच पर जाकर डांस करने की योजना बनाई। इतना ही नहीं मंच पर जब वे गए तो कलाकारों ने उन्हें साड़ी पहना दी। ऐसे में दोनों विधायक साड़ी पहनकर मंच पर नाचने लगे। 





दर्शकों के मनोरंजन के लिए दोनों विधायकों ने जमकर डांस किया। इस बीच दर्शक तालियां बजाकर दोनों विधायकों का हौसला बढ़ाते रहे। मामले पर विधायक हरिसिंह सप्रे का कहना है हम रासलीला में गोपियों के साथ साड़ी पहनकर नाचे थे। यह धार्मिक कार्यक्रम था इसलिए हम गोपियों के संग नाचे। हालांकि, सियासी गलियारों में चर्चा है कि इंटरनल सर्वे में दोनों विधायकों की रिपोर्ट खराब आई है। इसके बाद से वे हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।