रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान उसकी पत्नी करीब 44 मिनट तक सुसाइड का लाइव वीडियो देखती रही। पत्नी पर आरोप है कि इस दौरान उसने किसी को सूचित नहीं किया। पुलिस ने इस मामले में युवक की पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया है।

16 मार्च को रीवा के मेहरा गांव में 30 वर्षीय युवक शिव प्रकाश तिवारी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर साड़ी को लकड़ी की थूनी (सीलिंग पर लगी लकड़ी की म्यार) से बांधकर फांसी लगा ली थी।बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले युवक पत्नी को मनाने के लिए ससुराल गया था, लेकिन वहां भी उसकी बेइज्जती की गई और मारपीट हुई। इसके बाद वह अपने घर लौट आया और फांसी लगा ली।

यह भी पढ़ें: MP: जिस महिला की हत्या मामले में जेल काट रहे हैं 4 आरोपी, डेढ़ साल बाद जीवित वापस लौटी

आत्महत्या से पहले युवक ने पत्नी प्रिया त्रिपाठी और सास को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। शिव प्रकाश ने कहा था कि दोस्तों, आज मैं लाइव आया हूं, अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें भी लूंगा। आज ही फांसी भी लगाऊंगा। मेरा घर बर्बाद करने का कारण मेरी सास और उनकी बेटियां हैं। भाइयों, मैं मर भी जाऊं तो उन्हें छोड़ना नहीं।

पुलिस जांच में पता चला है कि शिव प्रकाश की शादी दो साल पहले बैकुंठपुर की प्रिया शर्मा से हुई थी। कुछ महीनों बाद पत्नी छिप-छिपकर किसी और से बात करने लगी, जिससे दोनों में विवाद बढ़ता गया। इसी दौरान शिव प्रकाश का एक्सीडेंट हो गया और वह बैसाखियों पर आ गया। इसके बाद पत्नी नवजात बच्चे को लेकर मायके चली गई और लौटने से इनकार कर दिया।

शिव प्रकाश अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए कई बार ससुराल गए। लेकिन प्रिया ने वापस आने से मना कर दिया और कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की। घटना वाले दिन भी शिव प्रकाश अपनी पत्नी को मनाने के लिए ससुराल गए हुए थे। लेकिन कथित तौर पर उन्हें अपमानित किया गया और उनके साथ मारपीट की गई। वह घर लौट आए और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद इंस्टा लाइव पर आत्महत्या कर ली।

SDOP उमेश प्रजापति ने बताया कि जांच में प्रिया शर्मा की शादी के बाद किसी और के साथ संबंध के सबूत मिले हैं। पुलिस ने मृतक का फोन और सोशल मीडिया अकाउंट खंगाल रही है, जिससे और भी सबूत जुटाए जा रहे हैं।