MP: जिस महिला की हत्या मामले में जेल काट रहे हैं 4 आरोपी, डेढ़ साल बाद जीवित वापस लौटी

अगस्त 2023 में महिला लापता हो गई थी। फिर एक महिला को ट्रक से कुचले जाने की सूचना मिली। पति ने ही तब लाश की शिनाख्त की थी। अब महिला लौट आई है।

Updated: Mar 22, 2025, 01:59 PM IST

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के गांधीसागर थाना क्षेत्र के नावली गांव की ललिता बाई डेढ़ साल से मृत मानी जा रही थी। उसकी हत्या के आरोप में चार लोग जेल में बंद हैं। लेकिन वह महिला अचानक फिर से सामने आ गई है। महिला को जीवित देख न सिर्फ इसके परिजन बल्कि पुलिस भी दंग है।

दरअसल, 9 सितंबर 2023 को झाबुआ जिले के थांदला थाना क्षेत्र में एक वीडियो में महिला को ट्रक से कुचलते हुए देखा गया। यह वीडियो वायरल होने के बाद थांदला थाने पर संपर्क किया गया। वहां क्षत-विक्षत शव की पहचान ललिता के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या के आरोप में भानपुरा निवासी इमरान, शाह रुख, सोनू और एजाज को गिरफ्तार कर लिया था। 

यह भी पढ़ें: मुरैना में रेत माफियाओं ने वनकर्मियों पर किया हमला, सुरक्षाबलों की बजाए माफिया के बचाव में उतरी सरकार

फिलहाल मामला विचाराधीन है और चारों न्यायिक हिरासत में झाबुआ जेल में बंद हैं। अब ललिता वापस आ गई है। ललिता को जीवित देख स्वजन और ग्रामीण दंग रह गए। गांधीसागर थाना प्रभारी तरुणा भारद्वाज ने बताया कि ललिता ने थाने में अपने जीवित होने की सूचना दी है। हमने गांव और परिवार वालों से जानकारी लेते हुए उसकी पहचान करवाई। सभी उसे ललिता ही मान रहे हैं।

ललिता ने पुलिस को बताया कि घर से जाने के बाद वह दो दिन तो भानपुरा निवासी शाहरुख के साथ रही। उसने उसे कोटा में रहने वाले किसी दूसरे शाह रुख को पांच लाख रुपये में बेच दिया। इसके बाद से वह कोटा में ही बंधक रही। मौका मिला तो वहां से भाग निकली और घर लौट आई।

इस मामले में अब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने ललिता की हत्या के आरोप में भानपुरा के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि विवेचना किस ढंग से हुई? दूसरा बड़ा सवाल यह है कि वास्तव में जो लाश मिली थी,वह महिला आखिर कौन थी? अब नए सिरे से उक्त महिला की शिनाख्त करना होगी जबकि लाश का तो ललिता का पिता रमेश ही अंतिम संस्कार कर चुका है। उधर, इस फर्जी हत्याकांड मामले में जेल में बंद आरोपियों ने ललिता के फिर से दिखने के आधार पर स्थानीय अदालत में एक आवेदन दायर किया है।