भोपाल के हमीदिया अस्पताल में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां अस्पताल परिसर में उपयोग के बाद पीपीई किट खुले में पड़ी दिखाई दी। पीपीई किट के डिस्पोजल में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से हमीदिया अस्पताल आने वाले दूसरे मरीजों के साथ उनके परिजनों को भी कोरोना का संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जबकि गाइडलाइन के अनुसार पीपीई किट के उपयोग के बाद मेडिकल वेस्ट के प्रोटोकाल के हिसाब से डिस्पोज करने के निर्देश हैं। 

हमीदिया अस्पताल में 150 डाक्टरों को रोजाना पीपीई किट दी जाती है वहीं अस्पताल में 70 स्टाफ नर्स के साथ 60 पैरामेडिकल स्टाफ और 20 वार्ड ब्वॉय को भी किट रोजाना दी जाती है। वहीं इस पूरे मामले में गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि पीपीई किट पहनने और उतारने के लिए स्थान तय किए हैं। उपयोग के बाद किट को डिसइन्फेक्शन के बाद बैग में डालने की ट्रेनिंग भी दी गई है। यदि कोई इसका पालन नहीं करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।