उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सावन के पहले सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली गई थीं। इस दौरान सैकड़ो भक्तों की भीड़ में मौजूद कुछ जेबकतरों ने कई लोगों को निशाना बनाया। जिनमें श्रद्धालुओं की जेब लूट ली गई। हर साल शाही सवारी में भक्तों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है। जिसका फायदा अक्सर जेब कतरे उठाते हैं।
शहर में निकाली गई महाकाल की सवारी में भक्तों कि जेब से मोबाइल और पर्स भी चुराए गए। वहीं 5 लोगों के गले से सोने की चेन गायब की गई। 50 से अधिक श्रद्धालुओं ने स्थानीय थाने महाकाल और खाराकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई। हैरान करने वाली बात है कि पुलिस एक भी मामले में किसी चोर को गिरफ्तार नहीं कर पाई। श्री महाकालेश्वर दर्शन के लिए सोमवार को 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कई शहरों से उज्जैन पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: MP के 17 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, शिवपुरी में अटल सागर डैम के 6 गेट खोले गए
मामले की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को चेन स्नेचिंग, पर्स चोरी और मोबाइल चोरी की वारदात पर लगाम कसने के लिए शहर में विशेष अभियान चलाया। इसके तहत पुलिस ने शंकरपुर के पारी डेरा, छुमछुम बाबा डेरा, माल गोदाम स्थित डेरा, नगर निगम परिसर तथा कार्तिक मैदान पर मौजूद डेरा में छानबीन की। यहां से पुलिस ने 23 संदिग्धों को पकड़ा है। मगर इसके बावजूद पुलिस चोरी की घटना के असली अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है।