भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कारोबारी के घर पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान कारोबारी के घर से भारी मात्रा में नोटों की गड्डियां बरामद हुईं हैं। हवाला कारोबार से जुड़े होने की आशंका के चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

मामला अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के पंथ नगर का है। जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पंथ नगर स्थित कारोबारी कैलाश खत्री के घर पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस को 5 और 20 के फटे और पुराने नोट भी मिले। पुलिस की कार्रवाई पर कारोबारी कैलाश खत्री ने कहा कि मनी एक्सचेंज का काम करता हूं इसलिए इतनी सारी गड्डियां मिली हैं।

डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि कैलाश खत्री (38) पंथ नगर अशोका गार्डन में स्वयं के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। मुखबिर से मिली सूचना के बाद आचार संहिता के चलते उनके घर दबिश दी गई। उनके घर 31 लाख 87 हजार 73 रुपए मिले। इसमें पांच, दस, बीस, पचास और सौ रुपए के कटे-फटे और पुराने व नए नोट हैं। कैलाश ने पुलिस को बताया कि वह 2006 से मनी एक्सचेंज का काम कर रहा है। उसकी जहांगीराबाद में दुकान भी है।

कैलाश ने पुलिस को बताया कि वह पुराने कटे-फटे नोट एक्सचेंज करने का काम करता है। फटे नोट एक्सचेंज कराने पर एक लाख रुपए के बदले 75 हजार रुपए लौटाया करता था। आरबीआई ने वर्ष 2015 में पीएनबी को पत्र लिखा था, जिसमें कैलाश को फटे-पुराने नोट लेकर बैंक में जमा करने के लिए अधिकृत किया गया है। कैलाश ने बताया कि कुछ समय से बैंक ने यह नोट लेना बंद कर दिए। इसके बाद वह इन्हें मुंबई और आगरा में जाकर बेचने लगा।