इंदौर। इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। पीड़ितों को न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी पीड़ितों से मिलने इंदौर आ रहे हैं। वे 17 जनवरी को बॉम्बे अस्पताल और भागीरथपुरा में पीड़ितों से मिलने पहुंचेंगे।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भागीरथपुरा में हालात का जायजा लेने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को इंदौर आ रहे हैं। हालांकि, इस दौरान इंदौर में कांग्रेस नेताओं और नगरीय जनप्रतिनिधियों के साथ प्रस्तावित बैठक को प्रशासन से अनुमति नहीं मिल पाई है।
दरअसल, कांग्रेस ने प्रदेशभर के पार्षदों, महापौरों, नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्षों व उपाध्यक्षों के साथ राहुल गांधी की बैठक के लिए अभय प्रशाल और आनंद मोहन माथुर सभागार में कार्यक्रम प्रस्तावित किया था। इसके लिए करीब एक हजार लोगों की मौजूदगी की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन जिला प्रशासन ने बैठक को मंजूरी नहीं दी।
कांग्रेस के संगठन प्रभारी डॉ. संजय कामले ने बताया कि प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण बैठक को रद्द करना पड़ा है। अब राहुल गांधी का इंदौर दौरा सीमित कार्यक्रम तक ही रहेगा। राहुल गांधी इंदौर पहुंचने के बाद पहले बॉम्बे हॉस्पिटल जाएंगे, जहां वे दूषित पानी से बीमार हुए मरीजों और उनके परिजन से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे भागीरथपुरा पहुंचकर उन परिवारों से मिलेंगे, जिनके परिजनों की दूषित जल के कारण मौत हुई है।
राहुल गांधी का शेड्यूल
* 09:30 – 11:00: विशेष विमान द्वारा दिल्ली से इंदौर
* 11:15 – 11:45: सड़क मार्ग से इंदौर एयरपोर्ट से बॉम्बे हॉस्पिटल
* 11:45 – 12:15: बॉम्बे हॉस्पिटल में इंदौर जल प्रदूषण त्रासदी के कारण भर्ती पीड़ितों से मुलाकात
* 12:15 – 12:45: सड़क मार्ग से बॉम्बे हॉस्पिटल से भागीरथपुरा
* 12:45 – 13:45: इंदौर जल प्रदूषण त्रासदी से प्रभावित परिवारों से भेंट
* 13:45 – 14:15: सड़क मार्ग से भागीरथपुरा से इंदौर एयरपोर्ट
* 14:30 – 16:00: विशेष विमान द्वारा इंदौर से दिल्ली