भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। बारिश की वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो रहे हैं। नर्मदा समेत कई नदियां उफान पर आ चुकी हैं। कई डैमों के गेट खोले गए हैं। धार, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बड़वानी, खरगोन जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश की वजह से बुरा हाल है।
बाढ़ में लोगों के फंसने की खबरें भी सामने आ रही हैं। हालातों के मद्देनजर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्थिति का जायजा लिया। सीएम ने रात 1 बजे अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के कलेक्टर एसपी और जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की और बचाव टीमों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। संबंधित जिलों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम भी अलर्ट पर है।
बीते तीन दिन में हुई भारी बारिश की वजह से प्रदेश में नर्मदा, शिप्रा, चंबल, कालीसिंध समेत सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर आ गई हैं। बरगी, ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर, यशवंत सागर बांध के गेट खोलकर शनिवार को पानी छोड़ा गया है। इंदौर और उज्जैन में ऐसे हालात बने कि पानी में घिरे लोगों को बोट से रेस्क्यू करना पड़ रहा है।
सरदार सरोवर नर्मदा डैम के सभी 23 दरवाजे 9 मीटर तक खोले गए। मध्य प्रदेश के इन्द्रसागर डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।।रूल लेवल मेंटेन करने के लिए 15 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं, नर्मदा, तटीय गाँवों को सतर्क रहने की सुचना। मंदसौर में शिवना नदी का पानी शनिवार रात शिवा मंदिर के गर्भगृह में पहुंच गया। भगवान के चारों मुख डूब गए। रविवार सुबह पानी उतरने के बाद साफ-सफाई कर आरती की गई।
धार, बड़वानी, इंदौर, झाबुआ, खंडवा और खरगोन में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। अति वर्षा के साथ ही बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही अलीराजपुर, रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, हरदा और देवास में भारी बारिश की संभावना है। बुरहानपुर, नीमच, सीहोर, भिंड, मुरैना, रीवा और सीधी में मध्यम बारिश की संभवना है। शाजापुर, रायसेन, विदिशा, आगर, बैतूल, दतिया, श्योपुर कलां, ग्वालियर में हल्की बारिश। आधी रात में नर्मदापुरम, सतना, सिंगरौली, कटनी, उमरिया, अनुपपुर और शहडोल में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।