भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने राज्य में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के 500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2025 से एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर तय की गई है, जबकि 15 नवंबर तक आवेदनों में संशोधन किया जा सकेगा। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 9 जनवरी 2026 से दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
कुल 500 रिक्तियों में सूबेदार के 28, उप निरीक्षक (सामान्य ड्यूटी - विशेष सशस्त्र बल) के 95 और उप निरीक्षक (सामान्य ड्यूटी - अन्य) के 377 पदों पर भर्तियां होंगी। आवेदन शुल्क सामान्य और अनारक्षित वर्ग के लिए 500 रुपए निर्धारित की गई है। जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 250 रुपए रहेगा। विभागीय परीक्षा देने वाले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 100 रुपए तय की गई है। यह शुल्क केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों पर लागू होगा।
ये भी पढ़ें:CM हाउस के बाहर दंपत्ति ने की आत्मदाह की कोशिश, गुना पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
सूबेदार और उप निरीक्षक दोनों ही पदों के लिए वेतनमान 36,200 रुपए से 1,14,800 रुपए तक रखा गया है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है। शैक्षणिक योग्यता में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। परीक्षा प्रदेश के 12 शहरों में आयोजित की जाएगी। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी, उज्जैन और अनूपपुर शामिल हैं। अभ्यर्थी परीक्षा से संबंधित विस्तृत नियम पुस्तिका मंडल की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
आयु सीमा को लेकर भी स्पष्ट नियम तय किए गए हैं। मध्यप्रदेश के सामान्य व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है। अन्य राज्यों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए भी आयु सीमा 33 वर्ष ही तय की गई है। मध्यप्रदेश की सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों को 38 वर्ष तक आवेदन की अनुमति दी जाएगी। वहीं, राज्य के एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों, नगर सैनिकों तथा शासकीय या स्वशासी संस्थानों के कर्मचारियों के लिए भी अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़ें:स्वच्छता में टॉपर इंदौर स्वास्थ्य में फेल, हाई ब्लड प्रेशर और शुगर से पीड़ित है 30 फीसदी आबादी
अंतरजातीय विवाह करने वाले पुरुषों के लिए आयु सीमा 38 वर्ष और महिलाओं के लिए 43 वर्ष रखी गई है। अनारक्षित वर्ग के विक्रम पुरस्कार विजेताओं में पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 38 वर्ष और महिलाओं की 43 वर्ष होगी, जबकि आरक्षित वर्ग के विक्रम पुरस्कार विजेता पुरुष उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 43 वर्ष तय की गई है। राज्य के बाहर के उम्मीदवार केवल अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे। उन्हें आरक्षण या आयु सीमा में छूट का लाभ नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पहले नियम पुस्तिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।