मैहर। मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। आलम ये है कि रेत माफिया प्रशासनिक अफसरों पर हमला करने से भी नहीं चूकते। मैहर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां कुबरी गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे नायब तहसीलदार रोशन रावत पर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश की गई।

गनीमत है कि रेत माफियाओं के इस हमले में वह बाल-बाल बच गए। घटना के समय मौके पर 40 से 50 ग्रामीण मौजूद थे। मामले में रामनगर थाने में शिकायत की गई है। नायब तहसीलदार रावत के मुताबिक वह तीन पटवारियों के साथ मुन्नी बाई रजक की शिकायत पर अतिक्रमण हटाने गए थे। इस बीच उन्होंने गांव में अवैध रेत खनन की गतिविधि दिखी। 

यह भी पढ़ें:  जींस-टॉप पहनकर मंदिर में प्रवेश न करें, जबलपुर में बजरंग दल ने महिलाओं के लिए जारी किया फरमान

बकौल रावत मैंने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। हम लोग जब उनसे पूछताछ कर रहे थे, तभी ट्रैक्टर के ड्राइवर रावेंद्र उर्फ नेपाली ने मुझे और मेरी टीम को कुचलने की कोशिश की और सड़क पर रेत गिराते हुए भाग गया। मैंने और मेरी टीम ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।

बता दें प्रदेश सरकार ने रेत खनन पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद मर्यादपुर चौकी क्षेत्र में अवैध खनन जारी है। इस घटना से चौकी प्रभारी की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं।