जींस-टॉप पहनकर मंदिर में प्रवेश न करें, जबलपुर में बजरंग दल ने महिलाओं के लिए जारी किया फरमान

मंदिर में लगे पोस्टर्स में लिखा है कि मंदिर में बरमूडा, हाफ पैंट, टी-शर्ट, जींस, टॉप, नाइट सूट और मिनी स्कर्ट जैसे अमर्यादित कपड़े न पहनें।

Updated: Jul 04, 2025, 04:41 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश में सावन मास से पहले एक बार फिर कट्टरपंथी संगठनों द्वारा अजीबोगरीब फरमान जारी होने लगे हैं। जबलपुर में स्वघोषित धर्म के ठेकेदारों ने महिलाओं के मंदिरों में एंट्री के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिए हैं। इसमें लिखा गया है कि संस्कृति को बचाने की जिम्मेदारी महिलाओं की ही है। उन्हें सिर ढंक कर मंदिर में प्रवेश करना होगा।

मंदिरों में एंट्री के लिए अंतराष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से महिलाओं के पहनावे पर फरमान जारी किया गया है। मर्यादित वस्त्र पहनने के पोस्टर शहर के 30 से अधिक प्रमुख मंदिरों में चिपकाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है कि मंदिर में महिलाएं और लड़कियां सिर ढक कर ही आएं। भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश करें। संस्कृति बचाने की जिम्मेदारी आपकी ही है। 

यह भी पढ़ें: MP के 94 हजार स्टूडेंट्स को मिली लैपटॉप राशि, सीएम मोहन यादव ने बताया भविष्य निर्माण का औजार

पोस्टर में आगे लिखा है कि मंदिर में बरमूडा, हाफ पैंट, टी-शर्ट, जींस, टॉप, नाइट सूट और मिनी स्कर्ट जैसे अमर्यादित कपड़े न पहनें। अंत में लिखा है कि इसे अन्यथा न लें, भारतीय संस्कृति आपको ही बचाना है।बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया तिवारी का कहना है कि मंदिरों में सभी को उत्तम आचरण के साथ वस्त्र भी मर्यादित पहनने चाहिए। इससे न केवल हमारी संस्कृति झलकती है, बल्कि अन्य दर्शनार्थियों की भावनाओं को ठेस भी नहीं पहुंचती। 

अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि इस बारे में दल के महासचिव ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके पोस्टर बजरंग दल के कार्यकर्ता मंदिरों के बाहर चिपका रहे हैं। उन्होंने बताया कि जबलपुर के 30 से ज्यादा बड़े मंदिरों के बाहर यह पोस्टर चिपकाए गए हैं। इनमें भारतीय संस्कृति को बचाने का निवेदन किया गया है।