इंदौर। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान गैंगस्‍टर विकास दुबे को संतोष दुबे बोल दिया। इतना ही नहीं सांसद लालवानी ने विकास दुबे के सम्बोधन में 'जी'लगा दिया। सांसद लालवानी की इस चूक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कांग्रेस ने अपराधी को जी कहने पर माफी मांगने की मांग की है।



शंकर लालवानी से इंदौर में स्थानीय मीडिया ने विकास दुबे के एनकाउंटर पर पूछा तो कांग्रेस को घेरने के चक्कर में लालवानी की जुबान फिसल गई। लालवानी ने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं को एनकाउंटर के प्रति सहानभूति है लेकिन जनता को नहीं। लालवानी ने हड़बड़ी में विकास दुबे को दुबे जी से सम्बोधित कर दिया और फिर विकास दुबे की जगह दिवंगत कांग्रेस नेता संतोष दुबे का नाम ले लिया। इसके बाद से ही लालवानी सोशल मीडिया पर  हंसी का पात्र बन रहे हैं।





कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस को बाद में कोस लेना,पहले कुख्यात गैंगस्टर का नाम तो ठीक से याद कर लें और ऐसे दुर्दांत अपराधी को जिसने 8 पुलिस कर्मियों की हत्या की थी को कम से कम “ जी “ लगाकर सम्बोधित ना करें। इसके लिये आप माफ़ी माँगें।



इससे पहले एक अन्य कार्यक्रम में कांग्रेस के बागी नेता और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने जुबान फिसलने के कारण प्रधानमंत्री मोदी, शिवराज सिंह चौहान और योगी आदित्यनाथ को समाज के लिए कलंक बता दिया था। इस पर वे भी खूब ट्राेेल हुए।