गुना। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के गुना क्षेत्र से एक दु:खद घटना की जानकारी सामने आ रही है। गुना के एक शासकीय स्कूल में अध्ययनरत छात्र की झंडारोहण के दौरान करंट लगने से मौत हो गई है। घटना गुना ज़िले के कुम्भराज क्षेत्र की बताई जा रही है।  

प्राप्त सूचना के अनुसार गुना के कुम्भराज थाना क्षेत्र के गुलवाड़ा सरकारी हाई स्कूल में झंडारोहण का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान ही स्कूल में अध्ययनरत छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल में कार्यरत एक अतिथि शिक्षक भी करंट लगने के कारण घायल हो गया है।  

रेखांकित करने योग्य बात यह है कि राज्य सरकार ने अपने पूर्व के एक आदेश में यह स्पष्ट तौर पर उल्लेखित किया था कि 15 दिवस के झंडारोहण के किसी भी कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को शामिल नहीं किया जा सकेगा। सरकार के आदेश के बावजूद स्कूल के कार्यक्रम में विद्यार्थी की मौजूदगी पर सवाल उठ रहे हैं।