उज्जैन| जिले के चौंसला गांव से इंगोरिया तक एक अनोखी बारात देखने को मिली, जब दूल्हा कप्तान सिंह हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा। यह नजारा देखने के लिए दोनों गांवों में भीड़ उमड़ पड़ी। चौंसला निवासी और बोरिंग तथा प्रॉपर्टी व्यवसायी जितेन्द्र सिंह गोहिल ने अपने बेटे का सपना पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर बुक कराया, जिसकी कीमत लगभग 12.50 लाख रुपए रही।
दरअसल कप्तान सिंह की शादी इंगोरिया गांव की लक्ष्मी कुंवर से तय हुई थी। कप्तान सिंह का सपना था कि वह अपनी बरात हेलीकॉप्टर से लेकर जाए। बेटे के इस सपने को पूरा करने के लिए पिता ने अहमदाबाद की एसके कंपनी से हेलीकॉप्टर बुक करने के बाद पुलिस, प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट से सभी जरूरी अनुमति और दस्तावेज पूरे किए गए। चौंसला और इंगोरिया गांव में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हेलीपैड भी तैयार किए गए। 14 अप्रैल को दोपहर 2:15 बजे हेलीकॉप्टर चौंसला पहुंचा और शाम 5:20 बजे दूल्हा इंगोरिया के लिए रवाना हुआ। रात्रि विश्राम के बाद 15 अप्रैल को दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर से वापस चौंसला आया।
यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक के बेटे की गुंडागर्दी, देवास माता मंदिर के पट नहीं खोलने पर पुजारी से की मारपीट
दूल्हे कप्तान सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर से बारात ले जाना उनका सपना था, जिसे उनके पिता ने साकार कर दिया। कप्तान सिंह ने इस पल को बहुत ही यादगार और गर्व एवं खुशी से भरा बताया।