भोपाल/मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला स्थित कान्हा नेशनल पार्क में दो साल की एक बाघिन का शव मिला है। बाघिन की अप्राकृतिक मौत हुई है। इस बात की तस्दीक बाघिन के गले में फंसा क्लच वायर कर रहा है। 

नेशनल पार्क में यह घटना मंगलवार को सामने आई। नेशनल पार्क के बफर जोन में मंगलवार को एक गार्ड गश्त दे रहा था। गश्त के दौरान गार्ड को बाघिन दिखाई दी। गार्ड ने बाघिन के पास जा कर देखा तो भाग्य नाम की दो वर्षीय बाघिन मृत पड़ी हुई थी। 

गार्ड ने देखा कि बाघिन के गले में क्लच वायर फंसा हुआ है। गार्ड ने अनान फानन में इसकी जानकरी अधिकारियों तक पहुंचाई। मंगलवार शाम को देर हो जाने की वजह से  बाघिन का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। बुधवार सुबह बाघिन का पोस्टमार्टम किया गया है। 

बाघिन के गले में जो फंदा फंसा हुआ मिला है, उससे यह बात स्पष्ट है कि बाघिन का शिकार किया गया है। हालांकि बाघिन का शिकार किसने किया है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। बाघिन की मौत हुए 48 घंटे से ज़्यादा का समय बीत चुके है, लेकिन शिकारी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।