सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क के किनारे खड़े 5 मजदूरों को कुचल दिया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है।

घटना सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत मड़वास चौकी के ग्राम महखोर का है। बताया जा रहा है कि ग्राम कमचड के निवासी यादव परिवार आज ग्राम महखोर में खेत में गेहूं की कटाई करने गए हुए थे। जहां रोड किनारे बबूल के पेड़ के पास खड़े थे। तभी टिकरी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ठोकर मार दी। जिसमें पांचों लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:  होली मनाओ और दो पैग ज्यादा पियो, होली मिलन समारोह में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का विवादित बयान

आनन-फानन में हादसे की जानकारी टिकरी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह बघेल और मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा को दी गई। सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वास भेजा। डॉक्टर संदीप शुक्ला अपने स्टाफ नर्सों के साथ मिलकर सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर सभी को जिला अस्पताल भेज दिया है।

मड़वास पुलिस दुर्घटना करने वाली बोलेरो वाहन और चालक को हिरासत में लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281,125(A) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। टिकरी चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि लापरवाही पूर्वक वाहन चला कर पांच लोगों को ठोकर मार कर घायल कर दिया गया। इसमें एक महिला की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना में आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।