धार। अलीराजपुर में दो सगे भाइयों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनों भाई बुधवार सुबह करीब 9 बजे धार जिले की डही के पास दादी के अस्थि विसर्जन और मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। घटना के बाद परिजन ने दोनों बच्चों के शव नदी से बाहर निकाले।
दोनों भाई अस्थि विसर्जन के लिए गए थे, हादसा डही थाना क्षेत्र के कातरखेड़ा डूब क्षेत्र में हुआ है। दरअसल यहां इस समय बैक वाटर जमा है। जिस वजह से नर्मदा नदी की गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल है। 13 साल का आकाश नहाते समय गहरे पानी की ओर चला गया, जिससे वह डूबने लगा। घटनास्थल पर मौजूद बड़े भाई हेमेश (19) ने उसे बचाने के लिए नदी में तुरंत छलांग लगा दी। उसे वक्त बच्चों के दादा भी वही थे। उन्होंने दोनों को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन नहीं बचा सके।
यह भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेस का आंदोलन, कलेक्टर नहीं मिले तो कुत्ते के गले में बांधा ज्ञापन
इसके बाद परिजन ने दोनों को डही अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। हेमेश अलीराजपुर कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष का छात्र था, तो वही आकाश आठवीं क्लास में पढ़ रहा था। बच्चों के पिता मुकेश सस्तीया 8 वर्ष से अलीराजपुर में होमगार्ड के पद पर तैनात है। हल्की समय वे ट्रेनिंग के लिए इंदौर गए हुए थे। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद वे तत्काल डही गांव के लिए रवाना हो गए। परिवार में दोनों भाइयों के अलावा दो बहने आरती और पूजा भी हैं।
बीएमो डही विजय अहिरवाल ने बताया कि जब तक दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया गया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों के शव का पोस्टमार्टम कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है।