सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली स्थित बस स्टैंड पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां स्टैंड में खड़ी दो बसों में आग लग गई। बस के अंदर सो रहे एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान नहीं हो पई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे हुआ। दरअसल सिंगरौली के अंतरराज्यीय बस स्टैंड में हर दिन की तरह बसें खड़ी हुई थीं। देर रात एक बस में भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने पास में खड़ी दूसरी बस को भी चपेट में ले लिया। 

यह भी पढ़ें: मंदसौर गोलीकांड पर MP सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, चार हफ्ते में मांगा जवाब

रात को बस स्टैंड के आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम को दी गई। ट्रैफिक थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दोनों बसें पूरी तरह जल चुकी थीं।

आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के वक्त विजय ट्रैवल्स की बस में ड्राइवर जाहिद खान, कंडक्टर काशी पटेल और क्लीनर हरीश पनिका सो रहे थे। कंडक्टर काशी बस में आगे, ड्राइवर जाहिद पीछे और क्लीनर हरीश बस के बीच वाली सीट पर सो रहे थे। 

रात करीब 12 बजे काशी की आंख खुली तो उसने बस में आग लगी देखी। वह घबराकर उठा और बाहर निकलने के लिए आवाज लगाई। काशी आगे वाले गेट से जबकि जाहिद पीछे वाले गेट से बाहर आ गए लेकिन हरीश नहीं निकल पाया। आग इतनी तेजी से फैली कि उसे बचने का समय नहीं मिला। वह जिंदा जल गया।