महेश्वर। पिकनिक मनाने या घूमने के लिए अक्सर दोस्तों का ग्रुप नदी, झरने के पास जाता है। यहां वे मस्ती करते-करते अचानक बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं। हालांकि इन ग्रुप में कई दोस्त गहरे पानी में जाने से मना भी करते हैं। इसके बावजूद कुछ छात्र जोखिम उठाते हैं। मध्य प्रदेश के महेश्वर में इंदौर से घूमने आए 11 छात्रों के समूह में दो छात्र यहां जलप्रपात में गहरे पानी में जाने से डूब गए। नदी से 1 छात्र का शव निकाला गया है। 

पिकनिक मनाने आए छात्रों में दो दोस्त नहाने का बोलकर अचानक गहरे पानी में चले गए थे। घटना शनिवार शाम 5 बजे की है। जिसमें गहराई का अंदाजा न होने के कारण अचानक दोनों डूब गए। हालांकि दूसरे छात्र के लिए सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। उसका शव अब तक नहीं मिला है। मृतक की पहचान कुणाल (19) पिता विनोद केथवास, निवासी एमआर- 10 के रूप में की गई है। दूसरी ओर साहिल, पिता हैदर खान निवासी, हीरानगर लापता है।

यह भी पढ़ें: शिक्षा और स्वास्थ्य आम लोगों की पहुंच से बाहर, इंदौर में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत

साहिल की तलाश में देर शाम तक उसे ढूंढा गया। लेकिन अंधेरा ज्यादा होने के चलते तलाशी अभियान रोका गया। सोमवार सुबह दोबारा तलाशी की जाएगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों के परिजनों को घटना की सूचना दी। और छात्रों के समूह से पूछताछ कर रही है। वहीं उनके एक साथी शुभम चौहान (18) ने बताया कि हम लोग चटाई बिछाकर खाना बना रहे थे, तभी कुणाल और साहिल नदी की ओर नहाने चले गए। हम सभी ने उन्हें मना किया, पहले तो वह मान गए। लेकिन बाद में दोनों नहाने चले गए। उनके पीछे मैं भी गया। नहाते नहाते दोनों अधिक गहराई में जा पहुंचे जहां एक दूसरे को बचाने के प्रयास में डूब गए। 

इस दौरान मैं भी डूबने लगा, हालांकि मैंने उन्हें बचाने की कोशिश की। गनीमत रही कि पास में खड़े आशीष ने नांव से मेरी तरफ रस्सी फेंकी और मुझे बचाने के लिए कूद गया। मैं किसी तरह बच गया लेकिन कुणाल और साहिल डूब गए। दोनों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था।