भोपाल। एमपी में चारों तरफ तेज बारिश हो रही है। जिससे प्रदेश के कई इलाकों में पानी भर गया है। इस कारण प्रदेश की कई सब्जी मंडियों में आवक घट गई है। वहीं कई जगह सब्जी के दाम 2 से ढाई गुना तक आसमान छूने लगे हैं। टमाटर 30 रूपए से सीधे 60 रूपए प्रति किलो में तो वहीं अन्य सब्जी शिमला, गिलकी के भाव 120 रूपए पर पहुंच गए हैं।
अशोकनगर सब्जी मंडी की मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार, प्रदेश में सिर्फ आलू और कद्दू ही सस्ते दामों पर बिक रहे हैं। बाकि सब्जियां 60 से 80 रुपए किलो में बेची जा रही हैं। इसने ग्राहकों की परेशानी में बढ़ दी हैं। इसका सीधा असर उनकी जेब पर पड़ेगा। वहीं एक अन्य सब्जी विक्रेता ने जानकारी दी कि जो टमाटर 10 दिन पहले तक 30 रूपए किलो में बिक रहे थे। वो अब 60 रूपए प्रति किलो में बिक रहे है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भिंडी, लौकी, पालक, करेला और गोभी के भाव में ढाई गुना तक बढ़े हैं। दूसरी ओर गिल्की, बरबटी और शिमला के दाम ने लोगों के होश उड़ा दिए। यह 120 रूपए किलो में बिक रही हैं।
यह भी पढ़ें: ग्वालियर में पुलिस ने पकड़ा फर्जी CBI ऑफिसर, नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगे थे 9 लाख रुपए
दुकानदार ने इसको लेकर बताया कि शहर में सब्जियों का आवक नहीं बचा है। जिससे इसकी पूर्ति के लिए अन्य जिलों से सब्जियां मंगवाई जा रही हैं। जिसका सीधा असर इसके बढ़े हुए दामों पर दिख रहा है। आगे उन्होनें यह भी बताया कि 2 से 3 महीने बाद सब्जियां स्थानीय स्तर पर फिर से आने लगेगी। और उसके भाव में कमी आएगी।