ग्वालियर में पुलिस ने पकड़ा फर्जी CBI ऑफिसर, नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगे थे 9 लाख रुपए

ग्वालियर में जनकगंज थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी सीबीआई अधिकारी को पकड़ा है। यह आम लोगों को सीबीआई पुलिस अफसर बताता था। इसने अमित नाम के युवक को फूड-इंसपेक्टर की नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख रूपए ठग लिए।

Updated: Jul 05, 2025, 04:07 PM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

जनकगंज। ग्वालियर में जनकगंज पुलिस ने लोगों को सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी सीबीआई अधिकारी को पकड़ा है। यह आम लोगों को सीबीआई पुलिस अफसर बताता था। जिससे चालाकी से लोगों को अपनी बातों में बहला-फूसलाकर रूपए ऐंठ लेता था। साथ ही यह लोगों को विश्वास दिलाने के लिए गृह मंत्रालय में प्रतिनियुक्ति के तौर पर बताता था। इसके झांसे में कई लोग आए हैं। फर्जी आदमी ने अपनी गाड़ी पर मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के नाम की नेम प्लैट लगवा रखी है।  

बतां दे कि कुछ समय पहले ग्वालियर में रहने वाले एक युवक अमित को फूड इंसपेक्टर की नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 9 लाख रुपए की डिमांड की थी। मीडिया खबरों के मुताबित यकीन दिलाने के लिए उसने युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र भी ऑफर किया। वहीं एक दिन इसके जाल में फंसे युवक को आरोपित की मॉल में पहुंचने की जानकारी मिली थी। जिसकी सूचना पर वह शुक्रवार को मॉल पहुंचा था। वहां इसे रंगे हाथों पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मामले में जनकगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार किया। 

यह भी पढ़ें: भिंड में पेट्रोल पंप पर लूट के आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पैर में मारी गोली

गिरफ्तार आरोपी की पहचान भिंड निवासी मनोज श्रीवास के रूप में हुई है। यह अपना असली नाम मोहित शेखावत बताकर लोगों से ठगी करता था। वहीं ठगी का शिकार हुए अमित ने बताया कि वह अपनी बहन के लिए मेट्रीमोनियल साइट पर रिश्ता ढूंढ रहा था। जहां उसकी पहचान मोहित शेखावत नाम के युवक से हुई। ये खुद को सीबीआई अधिकारी बता कर कई सरकारी विभाग में अच्छी जान-पहचान होने की बात कहकर उसे फंसा दिया। वहीं पुलिस इस मामले में आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और जरूरी सबूत जुटाने में लगी है।