नई दिल्ली। अफगानिस्तान से भारतीयों एक और खेप स्वदेश लौट आई है। आज सुबह सुबह 168 लोगों को वायुसेना का विमान भारत लेकर आया है। गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर भारतीय नागरिकों की सकुशल वतन वापसी सुनिश्चित की गई है। 

हिंडन पहुंचे 168 लोगों में से 24 यात्री अफगानिस्तान के सिख हैं। भारत सरकार भारतीय नागरिकों के साथ साथ अफगानिस्तान के हिंदुओं और सिखों की भी वतन वापसी करा रही है। हालांकि हिंडन पहुंचे नागरिकों को अभी एयरपोर्ट से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। पहले इन लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी। जांच होने के बाद ही इन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने की अनुमति मिलेगी। 

यह भी पढ़ें : एयर इंडिया के विमान ने 87 भारतीयों के साथ भरी ताजिकिस्तान से उड़ान, काबुल से हुई स्वदेश वापसी

इससे पहले एयर इंडिया का एक विमान 87 लोगों को भट्ट लेकर आया है। इन्हें ताजिकिस्तान से एयर इंडियन के विमान के जरिए दिल्ली लाया गया है। इनमें दो नेपाली नागरिक भी शामिल हैं। 

भारत सरकार लगातार अफगानिस्तान में फंसे हुए भारतीयों को सकुशल वतन वापस लाने में जुटी हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि सरकार लगातार ताजिकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में है, अफगानिस्तान में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को वापस लाने में जुटी हुई है।