लखनऊ। देश भर में कोरोना महामारी का कहर बदस्तूर जारी है। देश भर में कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 47 लाख के पार पहुँच गया है। वहीं 78 हज़ार से ज़्यादा लोग ज़िन्दगी की जंग हार चुके हैं। इसी बीच खबर यह आ रही है कि उत्तर प्रदेश 75 लाख कोरोना टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया है। 

जल्द ही उत्तर प्रदेश गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया है कि 'उत्तर प्रदेश 75 लाख टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि टेस्टिंग की संख्या को 1 करोड़ तक ले जाना है। 30 सितंबर से पहले यूपी 1 करोड़ टेस्ट करने वाला पहला राज्य होगा। अब प्रतिदिन 2 लाख टेस्ट करने की तैयारी है।'   

ताज़ा आंकड़े के मुताबिक़ देश भर में कोरोना के मामले में उत्तर प्रदेश महारष्ट्र,आंध्र प्रदेश, तमिल नाडु और कर्नाटक कर्मशः पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे के बाद पांचवें नंबर पर है। उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 3,05,831 मामले सामने आ चुके हैं। जिससे अब तक 4,439 लोग कोरोना के कारण ज़िंदगी से हाथ धो बैठे हैं। गनीमत है कि 2,33,527 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।