नई दिल्ली। अनिल एंटनी के बीजेपी में शामिल होने पर उनके पिता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने प्रतिक्रिया दी है। एके एंटनी ने कहा है कि वह अनिल के बीजेपी में शामिल होने पर दुखी हैं, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था। 

एके एंटनी ने जब मीडिया ने अनिल के बीजेपी में शामिल होने पर सवाल पूछा तब उन्होंने कहा, "अनिल के बीजेपी में शामिल होने के निर्णय से मुझे दुख पहुंचा है। यह बेहद गलत निर्णय है। भारत का आधार एकता और धार्मिक विविधता है। 2014 के बाद से मोदी सरकार के सत्ता में आते ही यह लोग देश की विविधता और धर्मनिरपेक्षता पर प्रहार कर रहे हैं।" 

अनिल एंटनी ने आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वी मुरलीधर और केरल बीजेपी के प्रमुख के सुरेंद्रन की मौजदूगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। बीजेपी में शामिल होने पर अनिल एंटनी ने कहा कि वह राष्ट्र निर्माण में प्रधानमंत्री के प्रयासों में सहयोग करना चाहते हैं। 

हालांकि अनिल एंटनी ने कांग्रेस पार्टी को लेकर भी सवाल खड़े किए। अनिल ने कहा कि कांग्रेस में देश के बजाय एक परिवार के लिए काम करने का चलन अधिक है। अनिल एंटनी ने जनवरी महीने में कांग्रेस छोड़ दी थी। वह केरल में कांग्रेस पार्टी का सोशल मीडिया हैंडल देख रहे थे। हालांकि इसके बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज़ थीं और आज उन्होंने औपचारिक तौर पर बीजेपी का दामन थाम लिया।