कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे से पहले तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी और विधायक जितेंद्र तिवारी के बाद अब शीलभद्र दत्ता ने भी टीएमसी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।शीलभद्र दत्ता 24 पैरगना ज़िले की बैरकपुर सीट से विधायक हैं। 

शीलभद्र दत्ता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक लिखे अपने त्यागपत्र में कहा है कि मैं अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से अपना इस्तीफा देता हूं। इसके साथ ही पार्टी से जुड़ी सभी इकाइयों के पदों से भी अपना इस्तीफा देता हूं।' 

शीलभद्र की नाराज़गी और इस्तीफे के पीछे प्रशांत किशोर और उनकी एजेंसी को बड़ी वजह माना जा रहा है। हाल ही में उन्होंने पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी का काम देख रही प्रशांत किशोर की कंपनी आईपैक के साथ होने वाली एक मीटिंग से किनारा कर लिया था। शीलभद्र ने हाल ही में प्रशांत किशोर की कंपनी के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि वे दस साल की उम्र से राजनीति कर रहे हैं और कोई मार्केटिंग कम्पनी उन्हें राजनीति नहीं सिखा सकती। हालांकि शीलभद्र की नाराज़गी के पीछे प्रशांत किशोर एकमात्र वजह नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शीलभद्र पिछले एक महीने में ममता के पुरानी साथी और अब बीजेपी नेता मुकुल रॉय से कई बार मुलाकात कर चुके हैं।

कहा ये भी जा रहा है कि प्रशांत किशोर और उनकी एजेंसी से तृणमूल कांग्रेस से कई नेता नाराज़ चल रहे हैं। शीलभद्र के अलावा टीएमसी सांसद सुनील मंडल और ममता सरकार में वन मंत्री राजीब बनर्जी के भी जल्द पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर होने वाले चुनाव से पहले टीएमसी की परेशानियां और बढ़ने के आसार हैं। 

ममता ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग 

मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि एक के बाद एक कई नेताओं के पार्टी में छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने टीएमसी के सूत्रों के हवाले से बताया है कि यह पार्टी की सामान्य बैठक ही है, कोई इमरजेंसी मीटिंग नहीं है। 

अमित शाह आज पहुंच रहे हैं पश्चिम बंगाल 

अमित शाह के शुक्रवार देर रात तक पश्चिम बंगाल पहुंचने के आसार हैं। वे शनिवार और रविवार को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इसी दौरान शनिवार या रविवार को मिदनापुर में शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने की खबर है। हालांकि टीएमसी से इस्तीफा देने वाले दो अन्य नेताओं जितेंद्र तिवारी और शीलभद्र दत्ता के बीजेपी में शामिल होने की अब तक कोई खबर नहीं है।