नई दिल्ली। बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने पार्टी के महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को चुनाव प्रबंधन और सहयोग समिति का प्रमुख नियुक्त किया है। इस समिति में कुल 14 सदस्य हैं, जो बिहार चुनाव की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे। पार्टी ने वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश को समिति का संयोजक बनाया है। समति में पार्टी के दिग्गज नेता तारिक अनवर, मीरा कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आजाद, संजय निरुपम और शकील अहमद भी शामिल हैं। इसके अलावा बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने कई और पैनल भी बनाए हैं।

पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनाव प्रबंधन और सहयोग समिति के अलावा जिन दूसरी समितियों के गठन को मंजूरी दी है, उनमें प्रचार समिति, मीडिया सहयोग समिति, कानूनी समिति, ऑफिस मैनेजमेंट और लॉजिस्टिक के जुड़ी समितियां शामिल हैं। पार्टी ने सुबोध कुमार को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रचार समिति का संयोजक बनाया है। और जया मिश्रा को इस समिति का सह-संयोजक बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें:  जेपी नड्डा का दावा, नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर बनाएंगे सरकार

कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को मीडिया सहयोग समिति की जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि प्रेमचंद मिश्रा को इस समिति का संयोजक और राजेश राठौड़ को सह संयोजक नियुक्त किया गया है। बृजेश कुमार को सार्वजनिक सभा और लॉजिस्टिक समिति का संयोजक और वरुण चोपड़ा को कानूनी समिति का संयोजक बनाया गया है। ऑफिस मैनेजमेंट समिति में अशोक कुमार और कौकब कादरी जैसे नेता हैं। 

बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी आरजेडी और वाम दलों के साथ महागठबंधन में शामिल है। सीट बंटवारे को तहत पार्टी राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा और नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।