Bihar Elections: जेपी नड्डा का दावा, नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर बनाएंगे सरकार

JP Nadda: पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने बिहार की राजनीति को बदला, कांग्रेस करती है धर्म और जाति की राजनीति

Updated: Oct 12, 2020, 12:49 AM IST

Photo Courtesy: Hindustan Times
Photo Courtesy: Hindustan Times

गया। बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू और एलजेपी की अनबन के बीच बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर एक बार फिर से नीतीश कुमार पर भरोसा जाहिर किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रही है। गया की चुनावी सभा में उन्होंने नारा लगाया, 'मोदी है तो मुमकिन है और नीतीश है तो प्रदेश आगे बढ़ेगा।'  बीजेपी के किसी बड़े केंद्रीय नेता की यह बिहार में पहली चुनावी सभा थी।

नड्डा ने दावा किया कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के राजनीतिक परिदृश्य को बदल दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि जैसे क्षेत्रों में परिवर्तन लाने के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की। वहीं कोरोना वायरस के खिलाफ कदम उठाने के लिए नीतीश कुमार को सराहा। उन्होंने कहा कि मुश्किल समय में नीतीश कुमार ने ना केवल राज्य के बल्कि बाहरी लोगों को भी वित्तीय सहायता दी।

यह भी पढ़ें: बीजेपी ने जारी की 5 राज्यों के लिए उम्मीदवारों की सूची, यहां देखें किसे कहां से मिला टिकट

दूसरी तरफ नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर धर्म और जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी जहां धर्म और जाति की राजनीति करती है, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाओ, उन्हें दिखाओ कि अब तक उनके लिए क्या-क्या किया है। नड्डा ने दावा किया कि मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में सभी क्षेत्रों में बहुत सारा काम किया है। 

नड्डा की इस रैली में राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे। रैली से पहले नड्डा पटना में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और गांधीवादी नेता स्वर्गीय जय प्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर उनके आवास पर भी गए। जेपी को श्रद्धांजलि देते हुए नड्डा ने कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन आम लोगों की सेवा में अर्पित कर दिया था।