नई दिल्ली। कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले देश के पहले CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित अन्य मृतकों का पार्थिव शरीर गुरुवार देर रात राजधानी दिल्ली लाया गया। जनरल रावत का अंतिम संस्कार शुक्रवार यानी आज किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक जनरल रावत की अंतिम यात्रा में आम लोग भी शामिल हो सकेंगे।



गुरुवार रात दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी ने सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी। यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, थल सेना प्रमुख एम एम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, एयर चीफ मार्शल ए वी आर चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे। 





यहां जनरल रावत और अन्य शहीदों की बेटियां 'अपनों' को ताबूत में देखकर काबू नहीं रख सकीं और भावुक हो गईं, जिससे माहौल और ज्यादा गमगीन हो गया। PM मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही एक-एक शहीद के परिजन से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश की।



यह भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर क्रैश: जल्द सुलझेगी हादसे की गुत्थी, स्पेशल टीम ने ढूंढ निकाला ब्लैक बॉक्स, जानें क्या है ये बॉक्स



शुक्रवार सुबह 11 बजे जनरल रावत और उनकी पत्नी के शवों को उनके परिवार, दोस्तों और जनता के अंतिम दर्शन के लिए उनके दिल्ली स्थित घर पर रखा जाएगा। जबकि शव यात्रा दोपहर करीब दो बजे शुरू होगा। शव यात्रा में आम लोग भी शामिल होकर देश के जांबाज योद्धा को श्रद्धांजलि दे सकेंगे। अंतिम संस्कार शाम 4 बजे बरार स्क्वायर श्मशान घाट में निर्धारित किया गया है।