दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के भांडेर कस्बे में रविवार रात शादी के निमंत्रण को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से लाठी, डंडे, सरिया और ईंट भी चल गई थी। इस खूनी झगड़े में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला भांडेर के बौरान और टोरिया मोहल्ले से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, बौरान मोहल्ला निवासी सोहेल सिद्दीकी पुत्र हलीमुद्दीन उर्फ सुक्कू खान (22) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी 30 अक्टूबर को हुई थी। उसने अपने फूफा मुबारक अली और उनके परिवार को निमंत्रण नहीं दिया था। इसी बात को लेकर नाराज मुबारक अली रविवार रात करीब आठ बजे अपने बेटों हैदर अली, हामिद अली और छोटू अली के साथ सोहेल के घर पहुंचे। वहां, शादी में न बुलाने को लेकर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब सोहेल के पिता हलीमुद्दीन ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो हैदर ने डंडे से उनके सिर पर वार कर दिया। बीच-बचाव के लिए पहुंचे अन्य परिजनों के साथ भी मारपीट की गई।
यह भी पढ़ें:भारतीय महिला टीम पहली बार बनी विश्व चैंपियन, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया
वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से टोरिया मोहल्ला निवासी मुबारक अली पुत्र अहमद अली (55) ने भी पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका अपने साले हलीमुद्दीन से पहले से विवाद चल रहा है और उसी ने अपने बेटे की शादी में उन्हें नहीं बुलाया था। रविवार रात वह अपने छोटे साले राजुद्दीन से मिलने उसके घर गए जो हलीमुद्दीन के घर के पास रहता है। इसी दौरान हलीमुद्दीन ने गाली-गलौज शुरू कर दी और डंडे से उन पर हमला कर दिया। बताया गया कि इस हमले में मुबारक के सिर और कान के पास चोट आई। जबकि, सोहेल ने भी डंडे से वार किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान लेकर घटना के पीछे की वजह और जिम्मेदार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। यह विवाद पुरानी पारिवारिक रंजिश और शादी में निमंत्रण न मिलने के बहाने फिर से भड़कने का नतीजा बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी सच्चाई जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
यह भी पढ़ें:भोपाल के शाहजहानी पार्क स्थित बायोगैस प्लांट में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू