नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना ने पिछले पांच महीनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 300 लोगों की जान ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 62,258 नए कोरोना केस आए हैं। इतना ही नहीं देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या भी साढ़े चार लाख को पार कर गई है।

शनिवार को जारी किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से कुल 1 करोड़ 19 लाख 8 हजार 910 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से  1 करोड़ 12 लाख 9 हजार 23 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। अबतक देश में कोरोना की वजह से 1 लाख 61 हजार 240 लोगों ने जान गंवाई है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 4 लाख 52 हजार 647 एक्टिव केस हैं।

बीते 24 घंटे की बात करें तो 161 दिनों के बाद रिकॉर्ड पहली बार 62 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 62,258 नए कोरोना केस आए और 291 लोगों की जान चली गई है। हालांकि इस दौरान 30,386 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले 16 अक्टूबर 2020 को 62,212 कोरोना केस दर्ज किए गए थे।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23 करोड़ 97 लाख 69 हजार 553 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख 64 हजार 915 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं। भारत में फिलहाल कोरोना से रिकवरी की दर 94.85 प्रतिशत है। कोरोना टीकाकरण की बात करें तो अबटक देशभर में कुल 5 करोड़ 81 लाख 9 हजार 773 लोगों को डोज दी गई है।