नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में बुरी तरह से तबाही मचाई है। भारत में बढ़ते संक्रमण के मामलों की संख्या ने पूरी दुनिया को चिंतित कर दिया है। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में हर रोज 4 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस दर्ज किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना ने 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान ली है।

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 4 लाख 3 हजार 738 नए मामले सामने आए हैं। इन दौरान कुल 4 हजार 92 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है। देश में कोरोना संक्रमण के कुल केस 2 करोड़ 22 लाख को पार कर चुकी है जबकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2 लाख 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3 लाख 86 हजार से भी ज्यादा है। देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37 लाख 36 हजार 648 है। भारत का संक्रमण दर फिलहाल 21.64 फीसदी है। देश में कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 20 लाख 23 हजार 532 डोज दी गई है। देश में अबतक कुल 16 करोड़ 94 लाख 39 हजार 663 डोज दी गई है।

यह भी पढें: मोदी सरकार का ध्यान कोरोना को नियंत्रित करने में नहीं, आलोचनाओं का गला घोंटने में है, लैंसेट पत्रिका ने की मोदी सरकार की आलोचना

देश में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में शनिवार को 53 हजार 605 नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान 864 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, राज्य में ठीक होने वालों की संख्या कहीं ज्यादा है। शनिवार को 82 हजार 266 लोग कोरोना से ठीक हुए। गुजरात में शनिवार को 11 हजार 892 नए मामले सामने आए जबकि 119 लोगों की मौत हुई। 

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 11 हजार 598 कोरोना के मामले सामने आए। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इस दौरान 90 लोगों की मौत हुई। कर्नाटक में शनिवार को 18 हजार 286 नए कोरोना केस सामने आए। बीते 24 घंटे में राज्यभर में 482 लोगों की कोरोना से मौत हुई।