हैदराबाद। हैदराबाद नगर निगम चुनाव की मतगणना में बड़ा उलट-फेर नज़र आ रहा है। शुरुआती रुझानों में जहां बीजेपी सबसे आगे चल रही थी, वहीं अब TRS ने सबको पीछे छोड़ दिया है। ताज़ा रुझानों के मुताबिक TRS फिलहाल 53 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी की लीड महज 20 सीटों पर सिमट गई है। सबसे ज्यादा नुकसान AIMIM को हुआ है, जो फिलहाल सिर्फ 9 सीटों पर आगे हैं।

 ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल इलेक्शन की 150 सीटों के हुए चुनाव की मतगणना के शुरूआती रुझानों में बीजेपी सबसे आगे चल रही थी। एक वक्त तो ऐसी स्थिति भी आ गई थी कि रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया था। लेकिन जैसे - जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ रही है, स्थिति बदलती नज़र आ रही है।

बता दें कि 2016 में हुए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में टीआरएस ने जीत हासिल की थी। टीआरएस ने 150 सीटों में से 99 सीटों पर कब्जा किया था। वहीं AIMIM ने 44 सीटों को अपने नाम किया था। बीजेपी को 3 तीन और कांग्रेस को महज दो सीटों पर जीत मिली थी।

बीजेपी ने इस बार नगर निगम चुनाव में ज़बरदस्त प्रचार किया था। इससे पहले किसी भी नगर निगम चुनाव में किसी राष्ट्रीय पार्टी ने इस तरह ताकत नहीं झोंकी होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्री अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे बड़े नेताओं ने प्रचार की कमान संभाली। पार्टी ने इस चुनाव में AIMIM को निशाना बनाकर धार्मिक ध्रुवीकरण का अपना जाना-पहचाना दांव भी खूब खेला।

मतगणना को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। जीएचएमसी चुनाव की मतगणना के दौरान साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय के तहत 7,000 कर्मियों को तैनात किया गया। इसी के साथ किसी भी राजनीतिक दल को 48 घंटे तक विजय रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं है। जानकारी के मुताबिक मतगणना दोपहर 3 बजे तक होगी। कुछ स्थानों पर विशेष प्रावधान किया गया है। अशांत क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा लगाई गई है।