नई दिल्ली। पिछले एक दिन में लगभग 70 हजार मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 30 लाख के पार हो गया है। चिंता की बात यह है कि मामले 25 लाख से 30 लाख तक पहुंचने में केवल 8 दिन का समय लगा है। हालांकि, इससे पहले भी पांच लाख मामले 8 दिनों में ही सामने आए थे और उससे पहले 15 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में केवल 9 दिन का समय लगा था। वहीं देश में पहले पांच लाख आंकड़े सामने आने में 39 दिन का समय लगा था।

ठीक इसी तरह देश में एक्टिव मामलों की संख्या भी सात लाख का आंकड़ा पार कर गई है। हालांकि, सरकार का कहना है कि एक्टिव मामलों की संख्या बहुत धीमी गति से बढ़ रही है। सरकार का कहना है कि एक दिन में जितने एक्टिव केस सामने आ रहे हैं, उसके 90 प्रतिशत मामले कोरोना मुक्त भी घोषित किए जा रहे हैं।

इस बीच पंजाब में वायरस संक्रमण के मामले देश में सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में मामले सामने आने की दर 4.41 प्रतिशत है। यह राष्ट्रीय दर 2.34 प्रतिशत से बहुत ज्यादा है। राज्य में कोरोना वायरस के मामले 40 हजार का आंकडा़ पार गए हैं और इनमें से 29 हजार मामले पिछले एक महीने में सामने आए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि अगर स्थिति नहीं सुधरती है तो वे कड़े प्रतिबंध लागू करेंगे।

दूसरी तरफ जैसा कि समझा जा रहा था कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस पर नियंत्रण पा लिया गया है, उसके विपरीत अब फिर से मामलों में वृद्धि होने लगी है। इस महीने की शुरुआत में राजधानी में रोज हजार से कम कोरोना वायरस मामले सामने आ रहे थे लेकिन पिछले कुछ दिनों में इनकी संख्या रोजमर्रा के स्तर पर 1,200 से 1,400 के बीच पहुंच रही है।