मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की सेवा में लगे कोरोना वारियर्स की मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है । ऐसे में ड्यूटी के दौरान पैरा मेडिकल स्टाफ को भी मुआवजा देने की आवाज कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने उठाई है। उनका कहना है कि डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना दिन रात कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे हैं।

Click  हांफ रहा हेल्‍थ सिस्‍टम : साधनों की कमी, टूट रही ‘भगवान’ की सांसें

पिछले दिनों शिवपुरी मेडिकल कॉलेज की फर्मासिस्ट वंदना तिवारी की कोरोना ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज से मृत्यु हो गई थी। दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है, उन्होंने कहा है कि वंदना तिवारी अपने 4 साल के बच्चे को ग्वालियर में पति के पास छोडकर कोरना ड्यूटी कर रही थीं, ड्यूटी के दौरान वंदना की मौत हुई है। ऐसे में सरकार को उनके परिवार को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता देनी चाहिए।