नई दिल्‍ली।



कोरोना का प्रसार रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है। ऐसे में अपने घरों से दूर फंसे लोग, मजूदर, विस्थारपित खाने, रहने सहित तमाम तरह के संकटों से घिर गए हैं। वे सुरक्षित और विश्वास्तव ठिकाने की चाह में पैदल ही घर की ओर निकल पड़े हैं। 

सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर घर पहुंचने का इरादा लिए पैदल निकल गए इन लोगों की समस्यांओं के निराकरण की पहल काफी बोनी साबित हो रही है। नई दिल्ली में दिल्ली गेट, NH24 से लगभग तीन किमी दूर तक बारिश बीच घर लौट रहे विस्था पितों का यह रैला ये तस्वीर मानवता के लिए शर्मनाक है।



 





 





प्रियंका गांधी ने की मदद की अपील

प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर सरकार से मदद की अपील की. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि दिल्ली के बॉर्डर पर त्रासद स्थिति पैदा हो चुकी है। हजारों की संख्या में लोग पैदल ही अपने घरों की तरफ निकल पड़े हैं। कोई साधन नहीं, भोजन नहीं। कांग्रेस महासचिव ने कहा है कि कोरोना का आतंक, बेरोजगारी और भूख का भय इनके पैरों को घर, गांव की ओर धकेल रहा है। उन्होंने कहा कि कांगेस ने इनकी मदद के लिए हाईवे टास्क फोर्स बनाई है। हम इनकी मदद कर रहे हैं, लेकिन बगैर सरकार की सहायता के ये अपने घर नहीं पहुंच सकते।