कालाहांडी। ओडिशा के कालाहांडी जिले से एक असामान्य लेकिन बेहद अहम कानूनी मामला सामने आया है। एक कोल्ड ड्रिंक के टीवी विज्ञापन को लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान, ऋतिक रोशन, कोल्ड ड्रिंक कंपनी पेप्सी और भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) के वकीलों को जिला उपभोक्ता अदालत में पेश होना पड़ रहा है।
यह याचिका कालाहांडी के खरियार निवासी दीपक दुबे द्वारा दायर की गई है। शिकायत के अनुसार, उनके बेटे ने टीवी पर प्रसारित एक कोल्ड ड्रिंक विज्ञापन देखा था जिसमें सलमान खान और ऋतिक रोशन को यह दिखाते हुए प्रस्तुत किया गया कि पेय पदार्थ पीने से शरीर में असाधारण ताकत और फुर्ती आ जाती है। विज्ञापन से प्रभावित होकर बच्चे ने स्कूल की दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और उसे पूरा विश्वास था कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह जीत जाएगा।
यह भी पढ़ें:केरल स्थित SAI हॉस्टल में दो नाबालिग लड़कियों की मौत, एक ही कमरे में फंदे से लटके मिले शव
हालांकि, रेस का नतीजा उसकी उम्मीदों के बिल्कुल उलट रहा। बच्चा प्रतियोगिता हार गया और इसके बाद वह मानसिक रूप से गहरी निराशा और हताशा में चला गया। पिता का आरोप है कि सेलिब्रिटी द्वारा किए गए ऐसे भ्रामक दावों ने उनके बेटे के मन में गलत अपेक्षाएं पैदा कीं। जिसकी वजह से उसे मानसिक आघात पहुंचा है। इसी आधार पर उन्होंने उपभोक्ता अदालत में शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले की सबसे चर्चा में रहने वाली बात यह है कि शिकायतकर्ता ने किसी बड़े मुआवजे की मांग नहीं की है। दीपक दुबे ने प्रतीकात्मक रूप से केवल 1 रुपये का हर्जाना मांगा है। उनका कहना है कि उनका मकसद आर्थिक लाभ नहीं बल्कि विज्ञापनों के जरिए फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी के खिलाफ एक मजबूत संदेश देना है।
यह भी पढ़ें:भोपाल में नगर निगम कर्मचारी ने की आत्महत्या, हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग से था परेशान
मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने सुनवाई शुरू कर दी है। पहली सुनवाई 22 दिसंबर को हो चुकी है। जबकि, अगली सुनवाई 19 जनवरी को निर्धारित की गई है। सलमान खान की ओर से वकील अनीश पटनायक अदालत में पक्ष रख रहे हैं। वहीं, ऋतिक रोशन और संबंधित कंपनियों की ओर से वकील कुणाल बेहेरा पैरवी कर रहे हैं।