नई दिल्ली। भारत के पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है। उनके सम्मान में देशभर में सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर 2 बजे लोधी रोड श्मशान घाट में होगा। अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर निवास स्थान 10, राजाजी मार्ग नई दिल्ली पर लाया जा चुका है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित तीनों सेनाओं के प्रमुखों और अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का सोमवार 31 अगस्त को 84 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया था। उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल में पूर्व राष्ट्रपति की ब्रेन की सर्जरी की गई थी। तब ही से वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। इससे पहले उन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया था।

Click: Pranab Mukherjee बेटी शर्मिष्ठा ने याद किया जीवन का सबसे खुशनुमा दिन

इसी महीने हुई थी ब्रेन सर्जरी

बता दें कि 84 वर्षीय मुखर्जी को 10 अगस्त को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके मस्तिष्क में खून के थक्के जम गए थे जिसके बाद उनकी ब्रेन सर्जरी की गई थी। इलाज के दौरान ही उनकी कोरोना जांच हुई थी जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें श्वास संबंधी परेशानी और फेफड़ों में संक्रमण हो गया जिसके बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।