अहमदाबाद। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के बीच महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में भी कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते 24 घंटे में राज्य में अबतक का सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 1,640 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके पहले राज्य में सबसे ज्यादा 1,607 दैनिक मामले 27 नवंबर को सामने आए थे।

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार 1640 नए मामले सामने आने के साथ ही 1110 मरीज डिस्चार्ज हुए। इस दौरान चार लोगों की मौत हुई। प्रदेश में अबटक कुल 2 लाख 88 हजार 649 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। इनमें से कुल 2 लाख 76 हजार 348 डिस्चार्ज हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 7,847 है। कोरोना से अब तक प्रदेश में कुल 4 हजार 454 लोगों की मौतें हुई हैं। वहीं अबतक कुल 38 लाख 78 हजार 186 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

सरकार ने होली खेलने पर लगाई रोक

राज्य में बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है। सरकार कोरोना को काबू करने के लिए अब सख्ती करने पर विचार कर रही है। गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि गुजरात में सीमित संख्या में होलिका दहन की मंजूरी रहेगी, लेकिन अगले दिन होली नहीं खेल सकेंगे। 

कोरोना महामारी तथा गुजरात के शहरों में लगातार बढ़ती संख्याओं को देखते हुए राज्य सरकार ने रंग खेलने पर रोक लगा दी है। हालांकि एक दिन पूर्व सीमित संख्या में होलिका दहन मनाने के सरकार में छूट दी है। सरकार ने स्कूल-कॉलेज के बाद अब ट्यूशन क्लासेस को भी बंद करने का आदेश कर दिया है।