केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं के बचे हुए पेपरों की परीक्षाएं एक जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक होंगी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने यह जानकारी दी. साथ ही साथ उन्होंने परीक्षा में भाग लेने जा रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दीं.



इससे पहले पांच मई को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा था कि सीबीएसई परीक्षाओं की घोषणा जल्द कर दी जाएगी. पांच मई को उन्होंने जेईई और नीट की नई परीक्षा तारीखों की घोषणा की थी.





रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्विटर पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा, “सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होंगी. विद्यार्थियों को अच्छा अवसर मिलेगा कि वे और अच्छी तैयारी कर सकते हैं.”



उन्होंने यह साफ करते हुए कहा कि पहले हो चुके पेपरों की परीक्षाएं नहीं होंगी, सिर्फ बचे हुए पेपरों की परीक्षाएं होंगी. दसवीं की परीक्षा केवल पूर्वी दिल्ली में होगी.



उन्होंने बताया कि पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 10वीं की परीक्षाएं हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, इंग्लिश कम्युनिकेशन, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, साइंस और सोशल साइंस विषयों के लिए आयोजित की जाएंगी. वहीं कुल मिलाकर 29 मूल विषयों की परीक्षाएं एक से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी.