मुंबई। बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। कंगना ने कहा है कि सिख समुदाय अधिकांश लोग इसलिए उनके खिलाफ हो गए हैं, क्योंकि वे खालिस्तानियों से लड़ीं। देश के अधिकांश सिखों को खालिस्तानी समर्थक बताने वाला ये बयान क्या अपने साहस, वीरता और देशभक्ति के लिए मशहूर सिख कौम का अपमान नहीं है? कंगना ने इसी तरह के अनर्गल आरोप ज्यादातर हिंदुओं, राजपूतों औऱ मुसलमानों पर भी लगाए हैं।



कंगना ने अपने बयानों के जरिए इन सभी समुदायों के अधिकांश लोगों को गलत और अपने खिलाफ बताया है, जबकि खुद को वो सत्य के सिपाही के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रही हैं। कंगना ने ट्विटर पर लिखा है, 'मैंने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में हमेशा ईमानदारी से बात की, इसलिए उनमें से ज्यादातर लोग मेरे खिलाफ हैं। मैंने आरक्षण का विरोध किया तो ज्यादातर हिंदू मुझसे नफरत करने लगे। 'मणिकर्णिका' की रिलीज के दौरान मैंने करणी सेना के साथ लड़ाई की, तो राजपूतों ने भी मुझे धमकी दी। मैं इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ खड़ी हुई तो बहुत से मुस्लिम मुझसे नफरत करने लगे। मैं खालिस्तानियों से लड़ी तो अब ज्यादातर सिख मेरे खिलाफ हो गए हैं।'



 





 



कंगना ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'मेरे शुभचिंतक मुझे बताते हैं कि मेरे जैसे वोट भगाने वाली शख्सियत को कोई भी पार्टी पसंद नहीं करती। जाहिर है कि इसलिए कोई भी राजनीतिक दल मेरी सराहना नहीं करता है। आप में से ज्यादातर लोगों को आश्चर्य होता होगा कि मैं जो करती हूं, वह क्यों करती हूं? इसका जवाब है कि इस दुनिया से परे एक ऐसी दुनिया है मेरी अंतरात्मा की, जहां मेरी सराहना होती है।'



कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर ये बातें उस समय लिखी हैं, जब बिहार के गया में उनके खिलाफ कोर्ट में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। दरअसल, कंगना ने 3 दिसंबर को एक ट्वीट को रीट्वीट किया था, जिसमें RLSP के नेता उपेंद्र कुशवाहा को आजाद कश्मीर बताया गया था। बिहार चुनाव के समय के इस फोटो में अन्य नेताओं को लुटियंस लिबरल, जिहादी, अर्बन नक्सल, कम्युनिस्ट और खालिस्तानी बताया गया था। इसी मामले में शिकायत दर्ज हुई है।





कंगना सोशल मीडिया पर पर विवादास्पद टिप्पणियां करने के लिए मशहूर हैं। इसके पहले उन्होंने किसान आंदोलन पर निशाना साधने के लिए शाहीन बाग वाली दादी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। हालांकि, बाद में विवाद बढ़ता देख कंगना ने उस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया था।