21 दिन के लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए कर्नाटक में एक भाजपा विधायक ने शुक्रवार को तुमकुर जिले में अपने जन्मदिन पर एक भव्य पार्टी का आयोजन किया। जिले के एक सरकारी स्कूल में हुई इस पार्टी में विधायक के अलावा 100 अन्य लोग भी मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।

राज्य की राजधानी से महज 6 किलोमीटर दूर गुब्बी तालुका के एदगुरु गांव के एक सरकारी स्कूल में तुरवेकेरे के विधायक मसाले जयराम ने अपने जन्मदिन पर एक भव्य पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी की तस्वीरें वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। रिपोर्ट के अनुसार पार्टी में विधायक ने कोरोना संक्रमण और इससे बचने के उपायों पर भाषण भी दिया। बच्चों सहित कई लोगों की उपस्थिति में भाजपा नेता ने केक काटा। पार्टी में मौजूद लोगों को बिरयानी भी खिलाई गई।

इस घटना के बारे में तहसीलदार प्रदीप कुमार हिरेमथ ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान हुई इस पार्टी की जानकारी उन्हें मिली है। उन्होंने सर्किल इंस्पेक्टर को नोटिस जारी किया है। गौरतलब है की जयराम एक व्यापारी है, जो बेंगलुरु में तेजू मसाला कंपनी चलाते हैं। वे तुमकुर जिले के गुब्बी तालुका में नेटिकेरे के रहने वाले हैं। यह पहली बार नहीं है जब कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद कर्नाटक में भाजपा के नेताओं ने सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का उल्लंघन किया हो। 15 मार्च को बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी राज्य के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा खुद बेलगावी में एक भाजपा नेता के विवाह समारोह में शामिल हुए थे,जहां लगभग 2000 लोग मौजूद थे।

बता दें कि कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 21 दिनों के लिए देश लॉकडाउन का आदेश दिया था। इसे सख्‍ती से लागू किया जा रहा है मगर सत्‍तामद में ताकतवर नेता ही इसे बार-बार तोड़ रहे हैं।