नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और भीड़भाड़ वाले मार्केट में अक्सर जाते हैं तो आपको सावधान रहने की जरुरत है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर अगर अचानक खुजली होने लगे तो और भी सतर्क हो जाएं। ये आपका सामान चोरी होने का संकेत भी हो सकता है। दरअसल देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों एक 'खुजली गैंग' एक्टिव हो गया है।
खुजली गैंग के सदस्य रास्ते से गुजर रहे लोगों पर पाउडर डालते हैं और फिर उनका सामान चुराते हैं। पाउडर डालते ही आपके शरीर में अचानक ही खुजली होने लगती है और ये गैंग पलक झपकते ही आपका सामान गायब कर देते हैं। ये गैंग बड़ा ही शातिर तरीके से लोगों के पीछे से खुजली करने वाले पाउडर छिड़कते हैं।
खुजली गैंग जिस इंसान के ऊपर ये पाउडर छिड़कता है, उसे अचानक काफी परेशानी होने लगती है. उसके पूरे शरीर में खुजली होने लगती है। कई बार खुजली इतनी ज्यादा होती है कि वो अपने कपड़े तक उतारने के लिए मजबूत हो सकता है। इस दौरान वो अपने सामान को साइड में रख देता है और इस गैंग में शामिल बदमाश इसी का फायदा उठाते हैं और कीमती सामान लेकर फरार हो जाते हैं।
पुलिस का कहना है कि ये कोई इस तरह की पहली घटना नहीं है। इस तरह के कई वारदात हो चुके हैं। उधर, इस तरह की घटनाओं के चलते आम लोग तो शिकार हो ही रहे हैं, व्यापारी वर्ग के बीच भी दहशत हैं। खुजली गैंग द्वारा चोरी किए जाने के कई सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।